घरों में बिजली की खपत दिनों दिन बढती जा रही है। जिन घरो का बिजली बिल बारिश और ठंड के दिनों में 2000 रुपये के लगभग रहता है उन घरो का बिजली का बिल गर्मी के मौसम में 5000 रुपये हो जाता है। ये आप सोच सकते है कि 5000 की बिजली का बिल बहुत ज्यादा होता है। घरो में बहुत सोच समझ कर बिजली खर्च करते हैं। उनके मन में ये बात रहती है कि बिजली का बिल बहुत ही ज्यादा आएगा। इसी के साथ कंही पर मकान मालिक यह भी चाहते है कि बिजली का कनेक्शन ही न रखें। क्या ये सब संभव है। जी हां, ये संभव है सौर उर्जा के साथ। लेकिन सौर ऊर्जा लगाने में कई चुनौतियां हैं, जिसकी वजह से लोग बिजली का बिल भरना पसंद करते हैं।
1 सोलर सिस्टम पर लोन पर न मिलना,
2. सोलर सिस्टम पर नेट मीटर कैसे लगाएं।
सोलर सिस्टम लगाने में उपरोक्त दो चुनौतियां ज्यादातर देखी गईं हैं। हम इन दो समस्याओं के समाधान के बारे में जानेंगे।